Rajasthan Police Constable Result 2024, Merit List & Cut Off Marks @Police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Result 2024, Merit List & Cut Off Marks @Police.rajasthan.gov.in :राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 पिछले महीने 13, 14 जून को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए परीक्षा पूर्ण करवाई गई थी। इस दौरान एग्जाम से संबंधित सभी एक्टिविटी को शामिल किया गया था। Exam Complete होने के बाद एग्जाम देने वाले सभी अभ्यर्थी अब रिजल्ट के इंतजार में हैं। रिजल्ट की बात की जाए, तो इस महीने के महीने में जल्द ही रिजल्ट आने की पूरी संभावनाएं हैं। इसके अलावा भर्ती के लिए कट ऑफ लिस्ट और रिजल्ट आने के बाद रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए इस Blog को पूरा पढ़ें

राजस्थान पुलिस रिजल्ट 2024 को अगस्त में जारी किया जा सकता है | राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में 3547 पदों के य़ह भर्ती के लिए आवेदन मंगाये गए थे |

Rajasthan Police Constable Result
2024, Merit List & Cut Off Marks @Police.rajasthan.gov.in

Department Name :Department of Rajsthan Police
Post Name :Rajasthan Police Constable
Subject :Rajasthan Police Result 2024
Rajasthan Police Constable Result 2024 Date :19th August 2024
Total Vacancies :3578
Official website :Police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Result 2024 Date & Time

हाल में ही आयोजित की गई इस भर्ती संबंधित परीक्षा के लिए 3578 रिक्तियां जारी की गई थी। अब इस
पोस्ट के लिए रिजल्ट को www.police.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जारी किया जाने वाला है। जो अभ्यर्थी एग्जाम के बाद इस भर्ती के लिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उन सभी को जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, रिजल्ट को 16 अगस्त 2024 तक डिक्लेयर किया जा सकता है। इस कारण अभ्यर्थी को रिजल्ट संबंधित हर महत्वपूर्ण जा जानकारियों के लिए अपडेट रहना होगा।

Rajasthan Police Constable Result 2024 Cut Off Marks

  • जनरल कास्ट के Male के लिए 150 में से 100-110 और महिला के लिए 85 से 95 अंकों की कट ऑफ रखी गई है।
  • ईडब्लूएस कास्ट के Male के लिए 150 में से 90-100 और महिला के लिए 80 से 90 अंकों की कट ऑफ रखी गई है।
  • ओबीसी कास्ट के male के लिए 150 में से 90-100 और महिला के लिए 80 से 90 अंकों की कट ऑफ रखी गई है।
  • एससी कास्ट के Male के लिए 150 में से 75-85 और महिला के लिए 65 से 75 अंकों की कट ऑफ रखी गई है।
  • एसटी कास्ट के Male के लिए 150 में से 65-70 और महिला के लिए 60 से 70 अंकों की कट ऑफ रखी गई है।
  • एमबीसी कास्ट के Male के लिए 150 में से 80-90 और Female के लिए 70 से 80 अंकों की कट ऑफ रखी गई है।

How to Check Rajasthan Police Result 2024

  • रिजल्ट की घोषणा होने के बाद आप जारी किए गए भर्ती रिलेटेड ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे बताई गई Process को Follow कर सकते हैं।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले भर्ती की जारी की गई वेबसाइट पर
  • विजिट करें।
  • इस वेबसाइट के पेज पर जाने के बाद आपको Result का विकल्प मिल जाएगा।
  • Rajasthan Police Result पर Click करें और इसके बाद Rajasthan Police Constable Result का लिंक मिल जाएगा।
  • इस लिंक पर click करने के बाद आपके पास new page खुल जाएगा, यहां पर आपको exam
  • name, registration number, date of birth यह सभी जानकारियां टाइप कर लेनी है।
  • अगले स्टेप में नीचे की तरफ दिए गए Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • आखिर में आपके सामने Rajasthan Police Constable Result खुल जाएगा, यहां से आप रिजल्ट को डाउनलोड या फिर इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं।

FAQ ON Rajasthan Police Constable Result 2024, Merit List & Cut Off Marks @Police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Result 2024 Date

Rajasthan Police Result 2024 will be Released on 19th August 2024

What is the official website of Rajsthan Police Constable

Rajsthan Police Constable offcial website www.police.rajasthan.gov.in

Index